http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Saturday 21 January 2012

rpsc 3rd Grade Teacher in Rajasthan / News 3rd Grade teacher rajasthan

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
शिक्षक भर्ती में जुड़ेंगे टेट के अंक

अजमेर। राज्य सरकार द्वारा आगामी दिनों में होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के अंक भी जोड़े जाएंगे। राज्य सरकार 41 हजार पदों के लिए इसी महीने भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर सकती है। परीक्षा के प्राप्तांकों में टेट परीक्षा के अंकों का 20 प्रतिशत भी जुड़ेगा।

सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने पंचायतीराज विभाग को भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 41 हजार रिक्त पदों पर यह भर्ती होगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को मिलने वाले प्राप्तांकों में टेट परीक्षा के अंकों का 20 फीसदी भी जोड़ा जाएगा।

इस तरह होगा आकलन
किसी परीक्षार्थी को टेट परीक्षा में 100 अंक मिले हैं तो उसके 20 प्रतिशत यानी 20 अंक तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के प्राप्तांकों में जोड़े जाएंगे।

इनका कहना है
टेट के नियमों में यह प्रावधान किया गया है कि परीक्षा के प्राप्तांकों का 20 प्रतिशत शिक्षक भर्ती परीक्षा में जोड़ा जाएगा।
पी. सी. जैन, विशेषाकिारी शिक्षा बोर्ड
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

0 comments:

Post a Comment

Infolinks In Text Ads

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Popular Posts